Baba Sahab Bala Sahab Vichar Manch Trust

Established in 2023, BSBSVM Trust champions social justice and equality, inspired by the ideals of Baba Sahab. We empower marginalized communities through holistic development initiatives. This includes supporting sustainable food production (agriculture, animal husbandry, dairying, fisheries), environmental conservation (plantation drives, river cleaning), responsible waste management (recycling programs), and skilling individuals for better opportunities (skill development programs). We encourage everyone to join our mission by volunteering, donating, spreading awareness, or participating directly in our programs. Together, let's build a more just, equitable, and sustainable future for all.

How You Can Get Involved: Volunteer: Share your time and skills to support our initiatives. Donate: Your financial contributions allow us to continue our vital work. Spread Awareness: Help us reach a wider audience and inspire others to join our mission. Participate in Programs: Get directly involved in our community development efforts.

संगठन में ही शक्ति

बचपन में सभी ने एक कहानी अवश्य ही सुनी और पढ़ी होगी । एक लकड़हारा और उसके पांच बच्चों की कहानी में पिता अपने बच्चों को संगठन की शक्ति के बारे में समझाता है वह लकड़ियों के बंडल का उदाहरण देकर बताता है कि सारी लकड़ियां एक साथ होने पर उनको तोड़ना कितना मुश्किल है । इसी तरह तुम लोग एक साथ रहोगे तो कोई विपत्ति तुम्हें परेशान नहीं कर पाएगी । एक दूसरे की मदद से तुम लोग किसी भी संकट का सामना कर पाओगे । लेकिन अफसोस अधिकांश लोगों ने इस शिक्षा का अनुसरण या अनुपालन नहीं किया और जीवन को संकटों से भर लिया । वहीं जिन लोगों ने संगठित होकर कार्य किए वो सभी सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए और असंगठित लोग उनको देखकर कुढ़ते रहे । संगठित और असंगठित लोगों में फर्क को महसूस करने का सबसे आसान उदाहरण है , एक शॉपिंग मॉल ब स्थानीय बाजार । आप खुद महसूस करेंगे कि शॉपिंग मॉल में खरीदारी करते समय आप एक आनंद और सुरक्षा का अनुभव कर रहे थे । वहीं स्थानीय बाजार में खरीदारी करते समय आपका अनुभव कतई आनंददायक और सुरक्षित नहीं था । इसका मतलब हुआ कि हमें संगठित लोगों के साथ रहने में जिस आनंद और सुरक्षा का अनुभव होता है वह असंगठित लोगों के साथ नहीं होता ।

Donation

Whether 1/- Whether 10,000

Every contribution, from a humble rupee to a generous ₹10,000, fuels positive change at BSBSVM Trust. Your donation empowers vital programs like sustainable agriculture, environmental initiatives (plantation drives, river cleaning), and skill development for marginalized communities. Support social justice, environmental consciousness, and long-term solutions. Donate now: (link to website) and be the change you wish to see in the world.