"BSBSVM Trust Wishes Happy Harela To EveryBody "

Harela 2024

बाबा साहब बाला साहब विचार मंच ट्रस्ट की रविवार को हुई बैठक में हरेला पर्व के अवसर पर पुरे प्रदेश में संस्था के द्वारा वृक्षारोपण का निर्णय लिया गया, संस्था ने संकल्प लिया है की पुरे प्रदेश में 11000 पौधे लगाए जायेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राजीव कुमार त्रिपाठी ने कहा की BSBSVM Trust पर्यावरण संरक्षण एवं जल नियोजन पर पुरे प्रदेश स्तर पर कार्य करने जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत 11000 पेड़ लगाने का एवं जल नियोजन के लिए वाटर हार्वेस्टिंग के प्रति समाज में जागरूकता लाना का काम किया जायेगा। जरूरतमंद गरीबों व वंचितों को मुफ्त वस्त्र वितरण का कार्यक्रम भी शीघ्र शुरू किया जायेगा

आज हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष श्री राजीव कुमार त्रिपाठी, ट्रस्टी यति त्रिपाठी, एवं कार्यकर्ता गण वरद कुमार त्रिपाठी, श्रेय चतुर्वेदी, चेतना रैना, सोनम अवस्थी, जसप्रीत सिंह, पंकज नौटियाल, आयुष नौटियाल आदि उपस्थित थे।

"Greening Our Future: Planting Trees for Change "

Plantation

The BSBSVM Trust is deeply committed to environmental sustainability, and our tree plantation drives are a cornerstone of this commitment. We organize and participate in planting initiatives, fostering a sense of community involvement and environmental responsibility. These trees not only beautify our landscapes but also play a vital role in combating climate change. They absorb harmful carbon dioxide, release fresh oxygen, and provide habitats for diverse wildlife.

Looking towards the future, our tree plantation efforts contribute to a healthier planet for generations to come. Newly planted trees will mature, forming vital green corridors that filter air and water, mitigate soil erosion, and regulate local temperatures. By planting trees today, we're investing in a greener and more sustainable tomorrow.